

Jamshedpur.. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब(जेएफसी) की टीम 21 सितंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस सीजन का पहला घरेलू मैच खेलेगी. जेएफसी से मुकाबले के लिए मुंबई सिटी एफसी की टीम गुरुवार को शहर पहुंचेगी. अब तक 12 हजार टिकटों की बिक्री हो चुकी है. जेएफसी के जेनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले ने बताया कि दर्शकों की सुविधा के लिए सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक टिकटों की ऑफलाइन बिक्री स्ट्रेट माइल रोड स्थित बॉक्स ऑफिस से भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मैच के अंतिम दिन तक भी टिकटों की बिक्री की जायेगी. पहले मैच में जेएफसी ने दर्ज की शानदार जीत जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने इंडियन सुपर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की. जेएफसी की टीम ने मंगलवार को खेले गये मैच में मेजबान एफसी गोवा को 2-1 से हराकर कुल तीन अंक अपने नाम किये.

