Jamshedpur. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और बेंगलुरु एफसी के बीच शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. भले ही शहर का मौसम सर्द हो. लेकिन, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स का माहौल पूरी तरह से गर्म रहा. जमशेदपुर की टीम ने मेहमान बेंगलुरु एफसी को 2-1 से मात दी. लेकिन, मैच दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमागर्मी देखने को मिला. इस बीच रेफरी ने बेंगलुरु एफसी के मुख्य कोच जेरार्ड जरागोजा को पीला कार्ड भी दिया दिखाया.
मैच खत्म होने के बाद भी बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ी रेफरी और जेएफसी के खिलाड़ियों से उलझते दिखे. जमशेदपुर एफसी की टीम ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जेएफसी की टीम ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से मात दी. साथ ही बेंगलुरु के डिफेंस की कलई भी खोल दी. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 84वें और लेफ्ट बैक मोहम्मद ओवैस ने 90वें मिनट में गोल किए.
ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे को बराबरी का गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. बेंगलुरू एफसी 14 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रॉ और तीन हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है. जमशेदपुर एफसी 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है. आइएसएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह 15वां मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने छह मैच जीते हैं. चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
कड़ाके की ठंड के बीच 14 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे
कड़ाके की ठंड के बीच 14 हजार दर्शक स्टेडियम में मैच का आनंद लेने पहुंचे थे. मैच के ब्रेक टाईम में डीजे द्वारा हिंदी गाने के अलावा नागपुरी और भोजपुरी गीत बजाए गये. लेकिन इन सब गाने के बीच सबसे अधिक ट्रेंड में चल रहा गीत कौन कलर का साड़ी पहनी हो पर लोगों ने खूब आनंद लिया और जमकर नृत्य किया. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री का खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पहुंचे थे. पहले ही मिनट में सुनील छेत्री ने एक गोल करने का मौका गंवाया. इसके बाद सुनील छेत्री को एक और मौकै मिला, जिसको सुनील छेत्री गोल में नहीं बदल सके. मैच के दौरान दर्शकों ने सुनील छेत्री के नाम के खूब नारे लगाये. सुनील छेत्री ने मैदान से बाहर जाते वक्त दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब अगला मैच 17 जनवरी को मोहन बागान से होगा.