Ranchi.इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जैक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के तीन से 17 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 18 से 24 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को 19 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. आवेदन झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा होगा. जैक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है स्कूल, कॉलेज उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे. परीक्षा के शुल्क के संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गयी.
JAC Inter 2025 Exam: इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म तीन दिसंबर से ऑनलाइन जमा होगा, जानिए कहां मिलेगी परीक्षा शुल्क की जानकारी
Related tags :