Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

PhD धारक जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार द्वारा अपने घर के ठीक सामने जिला परिषद फंड से ₹420700 खर्च करा कर डिस्पेंसरी मैदान के सौंदर्यीकरण करवाने परंतु कचरे के ढेर पर बैठा बागबेड़ा क्षेत्र एवं जलजमाव के कारण टापू बना सड़क पर कोई काम नहीं किए जाने से जनता में रोष,

PhD धारक जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार द्वारा
अपने घर के सामने वाहन पार्किंग हेतु लाखों-लाख खर्च कर मैदान में पेवर ब्लॉक लगवाने एवं जनता को नर्कमय जिंदगी जीने को विवश करने पर घायल महिला ने काटा बवाल l

पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा के PhD धारक जिला परिषद सदस्य डॉक्टर कविता परमार की कार्यशैली से जनता नाराज है l

स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ कविता परमार चुनाव के दौरान किए गए वादे पर काम नहीं कर रही है l टाटा स्टील समेत कई अन्य कंपनी से सटे होने के बावजूद बागबेड़ा क्षेत्र पूर्ण रूप से गंदगी के अंबार पर बैठा हुआ है,जहां-तहां कचरा का ढेर देखा जा सकता हैl बागबेड़ा क्षेत्र के मुख्य सड़क पर ठंडी के दिनों में भी पानी का जलजमाव बना रहता है महीनों से यहां की जनता पानी में पैर डालकर अथवा पगडंडी से आने-जाने को मजबूर है l

बागबेड़ा कॉलोनी से रामनगर को जोड़ने वाले इस सड़क के पास हिल टॉप विद्यालय भी है,जिसके बच्चे इस कीचड़ युक्त गंदगी में पैर डालकर आने-जाने को मजबूर है l

बीते दिनों इस कीचड़ युक्त सड़क पर एक महिला स्कूटी से गिर जाने के बाद सीधा जिला परिषद सदस्य डॉ. कविता परमार के घर पहुंचकर जमकर बवाल काटा l महिला समेत अन्य उपस्थित लोगों ने भी जलजमाव से मुक्ति हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की गईl

लोगों का कहना है कि जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार द्वारा अपने घर के ठीक सामने मध्य बागबेड़ा पंचायत में जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम के 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत ₹420700 की प्राकलित राशि से डिस्पेंसरी मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य करवा रही है परंतु कचरे के ढेर पर बैठा बागबेड़ा क्षेत्र एवं जलजमाव के कारण टापू बना सड़क पर कोई काम नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है l

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media