Breaking NewsFeatured

सरायकेलाा-खरसावां: आग लग रही है या भू माफियाओं द्वारा लगवाई जा रही है?

सरायकेलाा-खरसावां: आग लग रही है या भू माफियाओं द्वारा लगवाई जा रही है,
सरायकेला खरसावां जिले ही नहीं अपितु झारखंड की अधिकांशतः जगहों से आ रही है खबरों के अनुसार लोगों को दिलो-दिमाग में अब यह बात  घर करने लगी है कि आग,झाड़ियों में सड़क किनारे लग नहीं रही है भू माफियाओं द्वारा लगवाई जा रही है ।

भू माफियाओं द्वारा एक सोची-समझी राजनीतिक रणनीति और साजिश के तहत लोगों से आग लगवा कर झाड़ियों को साफ कराया जाता है और फिर कुछ पैसे देकर वहां कुछ दिनों के बाद प्लास्टिक से गिरवा दिया जा रहा है।

गम्हरिया मंगलम सिटी के पास लगी झाड़ियों में आज के बाद वहां के दृश्य देखने से ऐसा महसूस होने लगा है कि अब भू माफियाओं द्वारा धीरे-धीरे अपने मकसद में कामयाब होते नजर आ रहे हैं ऐसा ही कमोबेश सभी जगहों पर जहां रोड से सटे हैं अधिक कीमतें जमीन है, और खाली है l चाहे वह सरकारी, वन विभाग, आवास बोर्ड की जमीन होl भू माफियाओं की ऐसी जमीनों पर दृष्टि बनी हुई है ,और भू माफियाओं साम- दाम -दंड- भेद की तहत प्रशासनिक राजनीति के पैक बनाकर कब्जा करने में लगे हुए हैं और अपने मकसद में कामयाब होते जा रहे हैं l कई, इसी तरह का उदाहरण देखने को मिल रहा है ।वर्तमान में सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर गम्हरिया  रिहायशी इलाकों में  इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं ।वही कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर मानिकुई जंगल तक रविवार को असामाजिक तत्त्वों ने झाड़ी में आग लगा दी। आग की लपटे पेट्रोल पंप के पास बीएसएनएल टावर समेत दो झोपड़ी नुमा दुकानों तक फैल गई। इससे बीएसएनएल टावर के केबुल और झोपड़ियां जलकर राख हो गए। इससे पास में स्थित पेट्रोल पंप संचालक एवं कर्मियों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद आग की लपटे मानीकुई जंगल तक पहुंच गई और देखते-देखते पूरे जंगल में आग फैलने लगी। इससे जंगल के हाथी समेत अन्य जीव-जंतु बेहताशा इधर उधर भागने लगे। हाथियों के झुंड को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आग की लपटे कांड्रा-चौका सड़क पर फैल गई। जिससे उस रोड पर घंटों आवागमन बाधित हो गया। सूचना फायरबिग्रेड समेत कंपनियों को दी गई। आदित्यपुर, कांड्रा एवं चांडिल से तीन दमकल मंगाई गई। वनविभाग को भी जानकारी दी गई। घंटों मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने मुख्य सड़क के आस-पास की आग बुझाई। कांड्रा थानेदार राजन कुमार ने अपनी टीम के साथ आग बुझाने में काफी मशक्कत की। आग की लौ पहाड़ तक पहुंच गई । प्रशासन द्वारा भी इस तरह के कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति के तहत कार्य कर इस पर रोक लगाने होंगे।
ए के मिश्र

Share on Social Media