
जमशेदपुर. मानगो पुल पर बुधवार की सुबह एक युवक ने छलांग लगाने का प्रयास किया. युवक पुल पर लगे जाली पर चढ़ गया, इसी बीच लोगों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. लोगों ने युवक से नदी में छलांग नहीं लगाने की सलाह दी, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा था. काफी समझाने के बाद युवक जाली से नीचे उतरा. जाली से नीचे उतरने के बाद युवक चला गया.

