Jamshedpur. कदमा में एचएम बिल्डर की ओर से कराये गये अवैध निर्माणाधीन भवन को दूसरे दिन भी तोड़ा गया. जेसीबी की मदद से सरकार भूमि पर बने अवैध निर्माण कार्य को जमींदोज कर दिया गया. अंचल अधिकारी जमशेदपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज, कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में दूसरे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
एसडीओ धालभूम के आदेशानुसार कदमा थाना क्षेत्र के अधिसूचित क्षेत्र जमशेदपुर, वार्ड नंबर 2, खाता नं- 1217, प्लॉट नं- 55/2797, सरकारी भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. बीपीएलई,/जेपीएलई वाद में संबंधित भूमि पर किेय गये अतिक्रमण के खिलाफ वाद में पारित आदेश के आलोक में अतिक्रमणकारी को सात दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. आदेश का पालन नहीं करने पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकरी, सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला बल की उपस्थिति में सरकारी जमीन पर किये गये निर्माण कार्य को जमींदोज करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. लगभग 5. 60 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.