

Jamshedpur. रांची में आयोजित आक्रोश रैली में शामिल होने जा रहे जमशेदपुर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को पुलिस ने सोनारी डोबो पुल, एनएच-33 पर पुलिस द्वारा जगह-जगह रोकने के प्रयास किया गया. डोबो पुल के पास पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. हंगामे के बीच कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने गाड़ियों के नंबर नोट कर सभी को जाने दिया. कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग के नाम पर रोका. चौका, तमाड़ समेत विभिन्न स्थानों पर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं की बसों को रोकने का प्रयास किया.

इधर, भाजपा की रांची में आहूत युवा आक्रोश रैली से लौट कर शहर पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर निहत्थे कार्यकर्ताओं पर सीधे गोलियां चलायी गयी. इस घटना में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बालूमाथ युवा मोर्चा अध्यक्ष समेत जमशेदपुर के रितेश सिंह, कृष्णकांत राय समेत दर्जनों युवा कार्यकर्ता घायल हो गये. साकची कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को देखकर सरकार के हाथ पैर फूल गये. जगह-जगह उन्हें रोका गया. इस अलोकतांत्रिक सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई, अधिकारियों द्वारा लिये गये फैसलों का भाजपा विरोध करती है. राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस सरकार को बर्खास्त किया जाये. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के उपायुक्त व डीटीओ के खिलाफ भी राज्यपाल से लिखित शिकायत कर बतायेंगे कि इनके द्वारा कार्यकर्ताओं को जबरन रोका जा रहा था.
