Bihar NewsFeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: बिस्कोमान चुनाव 16 जनवरी को, 22 साल से अध्यक्ष सुनील सिंह के समर्थन में जमशेदपुर पहुंचे बिहार के 12 विधायक, कोल्हान के 18 वोटरों को पक्ष में करने की होगी कोशिश

Jamshedpur. बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) के चुनाव प्रचार को लेकर बिहार के राजद एमएलसी रहे सुनील सिंह शहर पहुंचे. यहां उनके साथ बिहार के ही 12 विधायक थे. इन लोगों ने बिष्टुपुर के एक होटल में यहां के वोटरों और सदस्यों के साथ मीटिंग की और वोट देने की अपील की. इस बैठक के दौरान ही राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह ने दल बल के साथ सुनील सिंह समेत तमाम विधायकों का स्वागत किया. सुनील सिंह 22 साल से बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं और इस बार भी वे चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं. कोल्हान में बिस्कोमान के कुल 18 वोटर हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में 07, सरायकेला-खरसावां जिले में 07 और पश्चिम सिंहभूम जिले में 04 वोटर हैं. सभी 18 लोगों के अलावा तमाम सदस्यों ने मीटिंग की और वोट की अपील की. सुनील सिंह ने भी यहां लोगों से सहयोग करने की अपील की.

बिहार के ये विधायक पहुंचे शहर

इस मीटिंग में गुरुआ के विधायक विनय यादव, महुआ के विधायक मुकेश रोशन, दिनारा के विधायक विजय मंडल, परसा के विधायक छोटेलाल राय, सीतामढ़ी के बाजपट्टी के विधायक मुकेश यादव, बैकुंठपुर के विधायक प्रेमाशंकर यादव, नबीनगर के विधायक डब्ल्यू सिंह, जहानाबाद के विधायक सुगय यादव, एमएलसी अशोक पांडेय व अन्य.

16 जनवरी को होना है चुनाव

दरअसल, बिस्कोमान का चुनाव 16 जनवरी को होना है. इसके लिए 06 से 09 जनवरी तक नामांकन होना है. सुनील सिंह की टक्कर दिवंगत अजीत सिंह के बेटे विशाल सिंह के साथ है. सुनील सिंह 22 साल से अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. 17 सदस्यीय निदेशक मंडल का चुनाव होना है, जिसमें 14 सीट जेनरल, दो महिला और एक एससी एसटी निदेशक होंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now