Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur BJP : 2.50 लाख नये सदस्य जोड़ेगा जमशेदपुर भाजपा महानगर, 22 दिसंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान

Jamshedpur. सोमवार को जमशेदपुर महानगर में भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए ढ़ाई लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले 15 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसके बाद 18 और 19 दिसंबर को महानगर के अंतर्गत सभी मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होगा. इन कार्यशालाओं के उपरांत 22 दिसंबर को जमशेदपुर महानगर द्वारा विधिवत रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी.

बैठक में शामिल बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के विस्तार और जमीनी स्तर तक पार्टी की विचारधारा सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है.

उन्होंने आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनायें. श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान नहीं है बल्कि समाज के हर वर्ग को भाजपा की विचारधारा और नीतियों से जोड़ने का अवसर है. वहीं, बैठक में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि देशभर में पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. गत विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान शुरू होने में देर हुई है. आगामी 22 दिसंबर से जमशेदपुर महानगर में अभियान की विधिवत शुरुआत होगी. इस वर्ष जमशेदपुर महानगर द्वारा लगभग 2.5 लाख नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. यह अभियान बूथ, मंडल और जिला स्तर पर संचालित होगी. पार्टी कार्यकर्ता इस महापर्व में अधिक से अधिक योगदान देकर संगठन को मजबूत करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now