Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur BJP: बर्मामाइंस मंडल में विधायक पूर्णिमा साहू ने दिलाई लोगों को भाजपा की सदस्यता, भाजपा से जुड़ने का किया आह्वान

Jamshedpur. भाजपा के बर्मामाइंस मंडल में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इसमें पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू मुख्यरूप से शामिल हुई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने 8800002024 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता अभियान के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने मंडल के कार्यकर्ताओं संग स्थानीय निवासियों से घर-घर संपर्क कर भाजपा की नीतियों और विचारधारा से उन्हें अवगत कराया और भाजपा की सदस्यता के लिए प्रेरित किया. अभियान में विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

अभियान के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने और राष्ट्र प्रथम की भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करती है. सदस्यता अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रसेवा के मिशन से जोड़ना है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया की कि वे भाजपा से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और देश निर्माण में साथ आएं. कार्यक्रम में बर्मामाइंस मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अवसर पर राकेश सिंह, चंदन उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, चिंटू सिंह, रितेश झा, राकेश चौधरी, कैलाशपति मिश्र, पदमा, सौरभ श्रीवास्तव, राम मूर्ति, राकेश रंजन, रंजन मिश्र, देवानंद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now