Jamshedpur.बिष्टुपुर के बागमती रोड (मोतीलाल नेहरु स्कूल के पास) में रविवार देर शाम पांच अपराधियों ने कारोबारी रमेश कांवटिया के घर में घुसकर लूटपाट की. बुजुर्ग रमेश कांवटिया और उनकी पत्नी अंजू कांवटिया के साथ मारपीट कर टेप से उनका मुंह व हाथ बांध दिया, फिर 45 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अंजू कांवटिया को एक कमरे में बंद कर दिया.अंजू कांवटिया की सोने जेवरात ले गये. घटना करीब रात 8 बजे की है. बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने घर के बाहर से बदमाश का जूता बरामद किया है.
हथियार से लैस थे सभी अपराधी
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घरवालों के मुताबिक के सभी अपराधी के हाथ में हथियार थे. कुल पांच अपराधी आए थे और उन लोगों ने हथियार के बल पर घर में मौजूद सारे लोगों को बंद कर दिया और उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि लाखों के गहने लेकर अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की है. यह घटना बीच शहर में हुई जिससे सनसनी फैल गई है.