Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur Crime: कदमा में कार सवार पांच अपराधियों ने पहले चापड़ से मारा, फिर गोली मारकर तौकीर की कर दी हत्या, 3 माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था

Jamshedpur. कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 इमामबाड़ा के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज वारदात में मो. तौकीर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी. कार में सवार पांच अपराधी अचानक मौके पर पहुंचे और तौकीर को घेर लिया. हमलावरों ने पहले उस पर चापड़ से वार किया, जिससे वह गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी कार से फरार हो गए.

घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई. परिजन और स्थानीय लोग तुरंत तौकीर को गंभीर हालत में टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. तौकीर का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका था. मार्च 2025 में कदमा पुलिस ने उसे अपराध की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

तीन महीना पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था. पुलिस का मानना है कि उसकी पुरानी रंजिशें इस हत्या की वजह बन सकती हैं. इधर, परिजनों ने हत्या का आरोप बस्ती के ही रहने वाले आसिफ, बिल्ली, आफ़्ताब, सट्टा और जेल में बंद सलमान पर लगाया है.

Exit mobile version