

Jamshedpur. टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मिश्रा बागान में महेश मिश्रा की गाड़ी पर फायरिंग मामले में फरार राजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एसआइटी गठित की थी. पुलिस ने राजू यादव के बिहार स्थित आरा के सिग्रहटा गांव में भी दबिश दी. अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार को डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि उसके पास से फायरिंग में इस्तेमाल देशी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है. राजू यादव टेल्को के रामाधीन बगान में रहता है. उन्होंने बताया कि घटना में अन्य अपराधकर्मी भी शामिल हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसआइटी में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, के अलावे डीएसपी सिटी मुख्यालय-एत भोला प्रसाद सिंह, टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र, अवर निरीक्षक सोहन लाल, शारिक अली और तकनीकी शाखा के कर्मचारी शामिल थे.

