Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Crime: मानगो में तीन घरों में चोरी की वारदात, खिड़की और वेंटिलेशन के रास्ते घर में घुसे, चुरा ले गये मोबाइल, गहना

Jamshedpur. मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में गुरुवार रात चोरों ने खिड़की और वेंटिलेशन के रास्ते घर में घुस कर मोबाइल, गहना और रुपये की चोरी कर ली. देर रात जब घरवालों की नींद खुली तो एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. धराया युवक मो. शाहरुख मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है. मो. शाहरुख ने पुलिस को अपने दो साथी बिल्ला और दिलजले के चोरी में शामिल होने की बात बतायी है. पुलिस शाहरुख की निशानदेही पर बिल्ला और दिलजले की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बदमाशों ने जवाहरनगर रोड नंबर 14 में तीन घरों में चोरी की. इसके अलावा दो घर में भी चोरी का प्रयास किया. चोरों ने मो. जहीर, गुलाम कादिर, मजहर व सोनी परवीन के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार चोरों ने जहीर के घर से 60 हजार रुपये के कीमत का दो मोबाइल , गुलाम कादिर के घर से पांच हजार रुपये नकद और सोनी परवीन के घर से 50 हजार रुपये का गहना समेत 20 हजार नकद लेकर फरार हो गये. रात भर चोरों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया. लेकिन तड़के इनमें से एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now