Jamshedpur. साइबर गिरोह लोगों को जाल में फंसाने के लिये अलग-अलग हथकंडा अपना रहे हैं. गोलमुरी टुइलाडूंगरी ए ब्लॉक निवासी डॉ. विकास कुमार नरेडी के बेटे को साइबर गिरोह लड़की के केस में फंसाने का झांसा देकर व खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 1.74 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में डॉ. विकास कुमार नरेडी की पत्नी रंजू कुमारी अग्रवाल ने गोलमुरी थाना में मोबाइल नंबर 8088349339 के धारक के खिलाफ केस दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रंजू कुमारी अग्रवाल ने बताया कि गत 8 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे बेटे के मोबाइल पर एक कॉल आया. जिसमें व्यक्ति ने पुलिस की वर्दी पहनी थी. उसने बेटे से कहा कि एक लड़की ने उसके खिलाफ केस दर्ज करायी है. साइबर ठग ने एक नकली एसपी से भी बात करायी. उनलोगों ने डॉ. विकास कुमार नरेडी के बेटे को जेल भेजने की धमकी दी. जिसके बाद वह डर गया. साइबर ठग ने केस से बचने के लिये रुपये की मांग की. जिसके बाद डॉ. विकास कुमार नरेडी के बेटे ने कई बार में साइबर ठग के खाते में 1.74 लाख रुपये ट्रांजेक्शन कर दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल धारक का पता लगाया जा रहा है.
Jamshedpur Cybercrime: गोलमुरी में नकली पुलिस बन साइबर ठगों ने डॉक्टर के बेटे से ठगे 1.74 लाख रुपये, लड़की के केस में फंसाने की दी थी धमकी, केस दर्ज
Related tags :