Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Election: विधानसभा चुनाव को लेकर 12 अंतरराज्यीय व 6 अंतर जिला चेकनाका हुए एक्टिव, जमशेदपुर में भी एंट्री प्वाइंट पर बनाये गये चेकपोस्ट

Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी छह विधानसभा क्षेत्र में चेकनाका बनाए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर 12 अंतर राज्यीय, 6 अंतर जिला प्रवेश मार्ग एवं जमशेदपुर शहर में चिन्हित स्थानों पर चेकनाका स्थापित कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. साथ ही वेब कास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर पर सभी चेकनाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

यहां बनाये गये चेकपोस्ट

अंतर राज्यीय चेकपोस्ट: पश्चिम बंगाल का झाड़ग्राम जिला, चाकुलिया प्रखंड का बेंद, चाकुलिया प्रखंड का शिशाखुन (शांतिनगर), बहरागोड़ा प्रखंड का दारीसोल, घाटशिला प्रखंड का चेईंगजोड़ा, घाटशिला प्रखंड के केशरपुर पिकेट, बोड़ाम प्रखंड के बड़ा सुसनी, पटमदा प्रखंड के कटिंग, बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला, गुड़ाबांदा प्रखंड के तेतूलडांगा, गुड़ाबांदा प्रखंड के मुचरीशोल, डुमरिया प्रखंड के भीतरआमदा, पोटका प्रखंड के तिरिंग- रसुनचोपा
अंतर जिला चेकपोस्ट: पोटका प्रखंड के हाता- राजनगर – जमशेदपुर सदर प्रखंड के रंगगेट, जुगसलाई, बिष्टुपुर-आदित्यपुर, पारडीह, आजादनगर थाना के बोसनगर-कपाली कमारगोड़ा, सोनारी थाना में सोनारी-दोमुहानी ब्रिज

जमशेदपुर शहर के अंदर: सीतारामडेरा में मानगो नया पुलिया के पहले बस स्टैंड की तरफ, बर्मामाइंस में रेलवे, ओवरब्रिज से उतरने/चढ़ने से पहले गोलचक्कर के पास, गोविंदपुर में अन्ना चौक के पास चेकनाक स्थापित किये गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now