
Jamahedpur.असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर क्षेत्र के गुड़िया मैदान में सोमवार को दिन में साढ़े बारह बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा की सफलता को लेकर भाजपा व्यापक तैयारी कर रही है. इस संबंध में जानकारी के मुताबिक, बताया कि सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि जनसभा की सफलता और भव्यता को लेकर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटे हैं. पूर्वी विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अधिक से अधिक से संख्या में भाग लेकर झारखंड में चल रही भय, भूख, भ्रष्टाचार और लूट की सरकार को उखाड़ फेंकने के जन संकल्प को मजबूती प्रदान करें.

