Jamshedpur. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने एलबीएसएम एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गये इवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लिया. एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई के इवीएम-वीवीपैट डिस्पैच किये जायेंगे, वहीं मतदान पश्चात रिसीविंग सेंटर के रूप में सिर्फ को-ऑपरेटिव कॉलेज चिह्नित है. निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम के लॉक पर सील और सीसीटीवी अधिष्ठापन की जानकारी ली. निर्देश दिया कि सीसीटीवी के एक्टिव होने के साथ-साथ फुटेज का बैकअप हार्ड डिस्क में सुरक्षित होना जरूरी है. स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात गार्ड का लॉग बुक रजिस्टर मेंटेन हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम में अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा. लॉक खोलने और बंद होने की वीडियोग्राफी होनी चाहिए. उन्होंने मतदान के लिए इवीएम डिस्ट्रीब्यूशन और मतदान के बाद इवीएम जमा किये जाने की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये. इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, उपनगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एएसओ मो मोजाहिद अंसारी, एलआरडीसी गौतम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Jamshedpur Election: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एलबीएसएम एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज का किया निरीक्षण, स्ट्रॉन्ग रूम में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर होगी रोक, सघन निगरानी के दिये निर्देश
Related tags :