Jamshedpur. बागबेड़ा रोड नंबर 6 स्थित स्क्रैप टाल में शुक्रवार की रात आग लग गयी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. स्क्रैप टाल में कागज और कार्टून थे. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उक्त स्क्रैप टाल बागबेड़ा कॉलोनी निवासी राजू शर्मा का है. आग लगने से स्क्रैप टाल के बगल में रामाशीष शर्मा के निर्माणाधीन भवन में भी आग लग गयी थी. राजू शर्मा के अनुसार चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि स्क्रैप टाल आवास बोर्ड की जमीन पर बनाया गया है. आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता राजकमल यादव और कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने फायर ब्रिगेट और पुलिस को सूचित किया.
Jamshedpur: बागबेड़ा रोड नंबर 6 के स्क्रैप टाल में लगी आग, मची अफरा-तफरी, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
Related tags :