Jamshedpur. बिरसानगर जोन नंबर 7 में शुक्रवार को नशा के लिए रुपये देने से इंकार करने पर बेटे ने डंडा से पिता की पिटायी कर दी. पिटायी का वीडियो बना रही किरायेदार महिला प्रतिभा वर्मा के साथ भी मारपीट की. वही, उसका मोबाइल छीन कर फेंक दिया. घायल अवस्था में अनिल झा इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घायल अनिल झा के अनुसार वे बिष्टुपुर के सिक्योरिटी गार्ड में काम करते हैं. बेटा राजीव कुमार झा उर्फ पलटा अक्सर नशा के रुपये की मांग करता है. रुपये देने से इंकार करने पर मारपीट करता है. मैंने इसकी शिकायत गोलमुरी थाना में भी पूर्व में की है. बेटा राजीव आपराधिक चरित्र का युवक है, जेल भी जा चुका है. शुक्रवार को भी उसने नशा के लिये रुपये मांगा. मैने इंकार किया तो उसने डंडे से पिटायी कर दी. पुलिस बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
Jamshedpur: बिरसानगर में नशा के लिए रुपये देने से मना किया तो बेटे ने डंडा से पिता को पीटा, वीडियो बनाने पर किरायेदार से भी की मारपीट, मोबाइल फेंका
Related tags :