FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन तय करेगा भाड़ा, वेंडर को ड्राइवर भी उपलब्ध करायेगी, बैठक में लिया गया फैसला

Jamshedpur. जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन के प्रांगण में बर्मामाइंस में लोकल गाड़ी मालिक और ड्राइवरों के साथ यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बैठक की. बैठक में ड्राइवर और गाड़ी मालिकों ने कहा कि अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे, उसके साथ वे रहेंगे. मांग रखी गयी कि ड्राइवर का पेमेंट 40 हजार हो, साथ ही उन्हें मेडिक्लेम, साल में एक महीना की छुट्टी, बोनस और 26 ट्रिप की गारंटी मिले.

शहर में चलने वाली गाड़ियों का भाड़ा 488 रुपये और गम्हरिया आदित्यपुर का भाड़ा 557 रुपये प्रति टन किया जाये. एक माह में 26 ट्रिप की गारंटी, गाड़ी की पासिंग के अनुसार लोडिंग मिले. साथ ही 24 घंटे में गाड़ी अनलोड हो. अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि अब जो भी टेंडर होगा, उसमें रेट यूनियन देगी और जिस भी वेंडर को ड्राइवर की आवश्यकता होगी, उसे यूनियन उपलब्ध करायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now