Jamshedpur. साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कम समय में ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर जादूगोड़ा स्थित यूसीआइएल के वैज्ञानिक आर लोकेश्वर पटनायक से 1.24 करोड रुपये की ठगी कर ली. श्री पटनायक ने साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, आर लोकेश्वर पटनायक को मोबाइल फोन पर शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से रुपये कमाने के लिए लिंक आया.
लिंक से जुड़ते ही वे साइबर अपराधियों के संपर्क में आ गये. उन्होंने कम समय में ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया. उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन महीने से रुपये लगाना शुरू किया. प्रारंभ में साइबर अपराधियों ने रुपये के बदले में उसे ज्यादा रुपये लौटाये. जिससे वे गिरोह के झांसे में फंसते चले गये. फिर उन्होंने एक- एक बार में 20- 30 लाख रुपये की शेयर ट्रेडिंग करनी शुरू कर दी. इन अपराधियों ने ऐसा कर उनसे पांच-छह बार में 1.24 करोड़ रुपये ट्रेडिंग के नाम पर ले लिये.