Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियानमें 28 बसों की हुई जांच, 6 से वसूला गया जुर्माना, एक बस जब्त

Jamshedpur: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार ओवर लोडिंग बसों के खिलाफ बहरागोड़ा, बरसोल में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोडिंग और वाहनों के कागजातों की जांच की गयी.

इस दौरान 28 वाहनों के कागजातों की जांच-पड़ताल में एक वाहन का टैक्स बकाया होने पर जब्त किया गया, जब्त बस को थाने को सौंप दिया गया.जबकि 6 बसों से लगभग ₹49, 500 जुर्माना वसूला गया.

जांच के दौरान ओवरलोडिंग के अलावा वाहनों के फिटनेस परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स आदि कागजातों की सघनता से जांच की गई.

जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय के नेतृत्व में जिला मोटर यान निरीक्षक सूरज हेंब्रम ने अभियान चलाया.

मोटर यान निरीक्षक श्री हेंब्रम ने 12 बजे से 5 बजे तक अभियान चला उन बसों को पकड़ा जिनके छत पर यात्री और काफी सामान लदा हुआ था.

सड़क सुरक्षा को देखते हुए जिला परिवहन विभाग की ओर से यह अभियान चलाया गया. मोटरयान निरीक्षक ने यात्री वाहन संचालकों को ओवरलोडिंग नहीं करने अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है.

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now