जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट के प्लांट हेड, सुनील तिवारी के द्वारा भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर में झंडोत्तोलन किया गया.
प्लांट हेड सुनील तिवारी ने सभी उपस्थित जनों एवं देश की जनता को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं कहा कि आज के दिन ही हमें, हमारे देश के बहुत सारे महापुरुषों के कुर्बानियों एवं बलिदान के बाद संविधान प्राप्त हुआ था.
यह संविधान प्राप्त करने के लिए भगवान श्री बिरसा मुंडा जी, सिद्धू कानू जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी, सरदार भगत सिंह जी, शिवराम हरि राजगुरु जी, श्री चंद्रशेखर आजाद जी, महात्मा गांधी जी एवं अनेकों महापुरुषों ने कुर्बानियां दी थी जिसके बाद हमें यह संविधान प्राप्त हुआ है .
डॉ भीमराव अंबेडकर जी को भी उन्होंने शत-शत नमन किया, जिन्होंने यह संविधान हम लोगों को प्राप्त कराया था.
प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि संविधान हमारे मौलिक अधिकारों एवं हमारे कर्तव्यों को याद दिलाता है.
प्लांटेड श्री तिवारी ने बताया कि हमारे देश के आजाद होने के बाद हमें हरित क्रांति, इसरो, आर्थिक सुधार, देश में आईटी क्रांति, डिजिटल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त हुई है . वर्ष 2024 में भारत, विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आई है.श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में टाटा समूह का काफी योगदान रहा है.
कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स सिक्योरिटी विभाग और जमशेदपुर के स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट और परफॉर्मेंस ड्रील भी पेश किया और अंत में डॉग शो का आयोजन भी किया गया.
कुमार मनीष,9852225588