Jamshedpur. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर छह जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला के स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश दिये जाने की मांग की है. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में शैलेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू और जसपाल सिंह ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें नगर कीर्तन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. भगवान सिंह ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश नहीं होने के कारण विद्यालयों में जाने वाले सिख बच्चे नगर कीर्तन में शामिल नहीं हो पाते हैं. इसलिए सीजीपीसी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है.
Related tags :