FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur: एटक के नयी कार्यकारिणी कमेटी का हुआ गठन, सपन कुमार घोषाल अध्यक्ष, रमेश मुखी बने महासचिव

Jamshedpur. झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन (एटक) की नयी कार्यकारिणी कमेटी का सोमवार को गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सपन कुमार घोषाल को अध्यक्ष, रमेश मुखी को महासचिव, जमीरुद्दीन खान, चुड़ा हांसदा, नरसिंह राव, मनशफ अली को उपाध्यक्ष, करण हेंब्रम, भरत बहादुर, सुनीता मुर्मू, दुखनी पाड़ेया, सत्यम कुमार श्रीवास्तव, सपन महापात्रा, गोपाल पात्रों, मोतीलाल, सोनिया देवी, रामदास करूवा, राम प्रमाणिक, लालमनी प्रजापति, दिलीप मिश्रा, ओमप्रकाश राय, संतोष मुखी को सचिव, वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में चंद्र भूषण चौरसिया, गंगा बहादुर, शांति मुखी, सरिता दिग्गी, उमेश मुखी, अमित कुमार ठाकुर, लोभोगन महतो, टिंकू मुखी, कार्तिक मुखी, प्रभाकर विश्वकर्मा को चुना गया. ज्ञात हो कि 15 दिसंबर 2024 को झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का सफल सम्मेलन धातकीडीह ठक्कर बप्पा भवन में किया गया था. उस समय इसके नयी कार्यकारिणी कमेटी का गठन नहीं किया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now