Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur News : स्वर्णरखा नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जेब से मिले 30 रुपए, बाएं हाथ में बना है भगवान शंकर का टैटू

Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के इंद्रानगर स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. इंद्रानगर मुर्गा पाड़ा के पास नदी किनारे कुछ लोग हर दिन की तरह नहाने के लिए गये थे. उसी दौरान लोगों ने देखा कि नदी किनारे एक युवक का शव पानी के उपर है. शव को देख लोगों ने सीतारामडेरा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शव को देखने से पुराना लग रहा है. पानी में रहने के कारण वह फूल भी गया है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुट गयी है. जेब से 30 रुपए मिले हैं. बाएं हाथ में भगवान शंकर का टैटू बना है. हत्या है या आत्महत्या! पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now