Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur News: न्यूवोको सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को मिलेगा 17.5 फीसदी बोनस, एक अक्टूबर को वेतन के साथ आयेगी राशि

Jamshedpur. न्यूवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को इस साल 17.5 प्रतिशत मिलेगा. बोनस का लाभ कंपनी के 40 स्थायी कर्मियों को मिलेगा. मंगलवार 24 सितंबर को कंपनी प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त यूनियन जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को वर्ष 2023- 24 के लिए 17.5 फीसदी बोनस दी जाएगी. इसके तहत न्यूनतम बोनस की राशि 82,075 रुपये और अधिकतम बोनस की राशि 1,98,494 रुपये होगी. औसतन बोनस की राशि 1,40,852 रुपये होगी बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में एक अक्टूबर को वेतन के साथ चली जाएगी. समझौते पर प्रबंधन की ओर से न्यूवोको सीमेंट के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एच आर) संदीप पांडेय, जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के एचआर हेड सोहेल खान, वरीय प्रबंधक आलोक बाजपेयी, मैनेजर (आई आर) समीर कुमार एवं सोनिक सिंह, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति, सहायक कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कमेटी मेंबर विजय देव, एनबी थापा, आर कर्मकार एवं केके हांसदा ने हस्ताक्षर किए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now