

Jamshedpur. जमशेदपुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन और यूनियन के बीच सोमवार को 18.5 प्रतिशत बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत अस्पताल के कर्मचारियों को अधिकतम 76, 000 रुपये और न्यूनतम 66, 745 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि 19 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जायेगी. बोनस समझौते पर जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के सचिव सह अधीक्षक डॉ एसपी जखनवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार रांगा, मेंबर विशाल व श्वेता तिवारी व जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, वाइस प्रेसिडेंट मीरा कुमारी, महासचिव बीके डिंडा, सहायक सचिव सुशांत खलको, पार्वती मिश्रा, पूनम एस तिर्की, पंकज सोना ने हस्ताक्षर किया

