
Jamshedpur।
भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला पूर्वी सिंहभूम के केन्द्रीय प्रभारी श्री महावीर प्रसाद अपने तीन दिवसीय पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवास के दूसरे दिन विभिन्न परियोजनाओं और संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, बीडीओ सह सीओ मुसाबनी पवन कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

साक्ची स्थित जेल चौक के मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर में संयुक्त सचिव ने कार्यप्रणाली, उपयोगिता, सेवाओं की गुणवत्ता एवं फुटफॉल की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण सेवाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी दिए।
मिशन उत्थान सर्वे पर छात्राओं से संवाद व प्रमाण पत्र वितरण
महिला विश्वविद्यालय, बिष्टुपुर परिसर में उन्होंने छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए मिशन उत्थान के तहत पी.वी.टी.जी सबर समुदाय पर किए गए सर्वे के अनुभव सुने। मौके पर सर्वे में शामिल 99 छात्राओं को इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरित किया गया । जिला प्रशासन की ओर से डिस्ट्रिक्ट लीड, पिरामल फाउंडेशन, अभिषेक कुमार ने सर्वे की प्रस्तुति दी। प्रेजेंटेशन में बताया गया सभी 11 प्रखंडों के 4000 सबर परिवारों तक पहुंच बनाई गई। कुल 11576 लोगों को सर्वे में कवर किया गया। आवास, शौचालय, सड़क, पेंशन, राशन एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से आच्छादन की अद्यतन स्थिति एकत्रित की गई । उपायुक्त ने बताया कि बेसलाइन सर्वे के आधार पर सभी बीडीओ को 3 माह के भीतर लक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। तत्पश्चात मिडलाइन एवं एंडलाइन सर्वे भी संचालित किए जाएंगे।
आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में निरीक्षण
भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया । मौके पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, बच्चों का टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन दिया । वहीं मेड़िया पंचायत के नामोपाड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों के अन्नप्राशन, महिलाओं की गोद भराई रस्म में शामिल हुए तथा उचित पोषाहार अपनाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने पोषण के 7 मुख्य इंडिकेटर्स, कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार, वजन जांच, फॉलो-अप एवं संपूर्ण देखभाल की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। पश्चिमी बादिया पंचायत स्थित शिवलाल प्रोजेक्ट हाई स्कूल में संयुक्त सचिव ने खेल एवं पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। स्कूल की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। शिक्षकों से संवाद कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सुधार हेतु संभावित नवाचारों पर सुझाव सुने। साथ ही ड्रॉप आउट दर एवं उच्च कक्षा में ट्रांजिशन की स्थिति की जानकारी ली। संयुक्त सचिव ने बेहतर प्रशासनिक कार्यान्वयन, सेवा प्रदायगी में तेजी, समुदाय आधारित सहभागिता एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया।



