

Jamshedpur. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के जीएम इआर हेड सह टेल्को को ऑपरेटिव सोसायटी के पूर्व सचिव अमितेश पांडेय का पुणे प्लांट में तबादला हो गया है. गुरुवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से विदाई दी गयी. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिह्न देखकर सम्मानित किया. महामंत्री आरके सिंह ने उनकी सोच हमेशा सकारात्मक रही. अब उनके कौशल का लाभ पुणे के कर्मचारियों को मिलेगा. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि लीव बैंक इनके देखरेख में बहुत अच्छा ढंग से चला. अमितेश पांडे ने कहा कि मुझे अभी एहसास हो रहा है कि में यहां से जा रहा हूं और जाने का कसक निश्चित तौर पर है. यूनियन और यहां के कर्मचारियों ने मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान किया. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसएन सिंह ने किया.

