FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur NIT: एनआइटी के सांस्कृतिक महोत्सव ‘कलफेस्ट’ का हुआ आगाज, गायक रोहान मलिक व मोहम्मद इरफान के गानों ने बांधा समां

Jamshedpur. एनआइटी जमशेदपुर का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव शनिवार की शाम आगाज हुआ. संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रघर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों को कलफेस्ट का आनंद लेने की बात कही. कलफेस्ट में शनिवार की रात लोकप्रिय गायक रोहान मलिक व मोहम्मद इरफान ने लाइव कॉन्सर्ट प्रस्तुत किया. लाइव परफॉर्मेंस व रोमांचक संगीत कार्यक्रम का छात्र-छात्राओं ने जमकर आनंद लिया. संगीत की धुन पर युवा देर रात तक झूमते रहे.

रविवार की शाम यूफोनी का रोमांचक बैंड परफॉर्मेंस और डीजे स्विजल की धमाकेदार डीजे नाइट का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर प्रो आरवी शर्मा, एकेएल श्रीवास्तव, आरके मिश्रा, शशिभूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में झारखंड के साथ देश के अन्य भागों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी अपनी रचनात्मकता, कला व संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से प्रायोजित इस कार्यक्रम की गतिविधियां जीरो डे यानी शुक्रवार से शुरू हो गयी थी. इसमें अभिनय का कार्यक्रम पंच परमेश्वर, ट्रस्ट ऑफ रन, ब्लाइंड फोल्ड, मैसकैफे के तहत नृत्य बोन फायर जैमिंग व संगीत की प्रतियोगिता आयोजित हुईं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now