
Jamshedpur: जमशेदपुर में प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य के लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में जान-माल की भारी नुकसान आम बात बन कर रह गई हैं.

जमशेदपुर के सांसद, विधायक और अन्य चाणक्य प्रवृति के नेता सड़क दुर्घटना पर अफसोस तो जताते हैं पर भविष्य में भयानक सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं पूंजीपतियों के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं, जिसके कारण भारी वाहन चालक दुर्घटना के कुछ घंटे बाद ही अपने वाहनों को मुख्य सड़क के किनारे खुलेआम वाहन पार्किंग करते देखे जाते हैं .
इस संदर्भ में पीएम मॉल के समीप मुख्य सड़क पर व्हाइट लाइन के बाहर JNAC संवेदक द्वारा वाहन पार्किंग कराए जाने की बात पर बिस्टुपुर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने “लहर चक्र” संवाददाता को बताया की बिष्टुपुर पीएम मॉल के समक्ष JNAC के संवेदक से इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अब तक संवेदक के द्वारा JNAC के साथ पार्किंग के लिए हुए अनुबंध की नियम एवं शर्त की कॉपी मुझे उपलब्ध नहीं कराई गई है,JNAC संवेदक के द्वारा नियम एवं शर्तें की कॉपी उपलब्ध नहीं करने पर एवं व्हाइट लाइन के बाहर सड़क पर वाहन पार्किंग करने-कराने पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर पार्किंग संवेदक के कर्मचारी बताते हैं कि इससे पूर्व भी जमशेदपुर के बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी की जानकारी में व्हाइट लाइन के बाहर सड़क पर वाहन पार्किंग कराया जाता था और आगे भी कराया जाता रहेगा.
इस संदर्भ में पीएम मॉल के समक्ष उपस्थित वाहन चालकों का कहना है कि जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस विभाग सिर्फ कागज पर जागरूकता अभियान चलाकर अपना दायित्व से पल्ला झाड़ रही है. पीएम मॉल के समक्ष अक्सर जाम का सामना आम लोगों को करना पड़ता है. पीएम माल के समक्ष पार्किंग संवेदक अवैध रूप से तीन-चार लाइन में वाहनों की पार्किंग कराते है जिसके कारण लगभग आधा सड़क अक्सर पूरी तरह से जाम हो जाता है. जबकि नियमतः बिष्टुपुर यातायात पुलिस विभाग को व्हाइट लाइन से बाहर वाहन पार्किंग करने एवं करने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी.
जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में नागरिकों को लगातार जागरूक तो किया जा रहा है परंतु कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
स्थानीय लोग बताते हैं कि कुछ वाहन चालक सड़क पर ही अपना वाहन खड़ा करके पीएम मॉल चले जाते हैं, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना घटित होती है एवं जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.
इसी को ध्यान में रखते हुए बिष्टुपुर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के द्वारा इस प्रकार सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने हेतु प्लान बनाया जा रहा है ताकि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
बिष्टुपुर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने नागरिकों से अपील कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें ताकि सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके.
कुमार मनीष,9852225588
