Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से जमशेदपुर-पटना और जमशेदपुर-बरहमपुर (ओडिशा) के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दो और वंदे भारत को भी हरी झंडी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से संताल परगना को दो वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री यहां से बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ और दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. प्रस्तावित दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन देवघर और मधुपुर से न्यू गिरिडीह स्टेशन होते हुए जमुआ, राजधनवार, कोडरमा, बरही व हजारीबाग होते हुए रांची जायेगी. इस ट्रेन की समय सारणी भी जल्द जारी की जायेगी.
बता दें कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ और दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी दी है. वंदे भारत ट्रेन बैद्यनाथधाम स्टेशन से रवाना होगी और गया होते हुए वाराणसी तक जायेगी. यह दोपहर 3:15 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से रवाना होगी और जसीडीह, झाझा, नवादा होते हुए शाम 7:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. यहां से पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए रात 10:20 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी. वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे रवाना होगी और 9:10 बजे गया स्टेशन व दोपहर 13:30 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंच जायेगी.
…………..