

Jamshedpur. बागबेड़ा थाना की पुलिस गिरफ्त से अपहरण के आरोपी के भागने के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने काम के दौरान लापरवाही बरतने पर बागबेड़ा थाना में पदस्थापित दारोगा जे मरांडी और सिपाही रविकांत पांडेय को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये हैं. मालूम हो कि बागबेड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण के मामले में पुलिस ने गत तीन दिसंबर को रोहित कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया था. बागबेड़ा थाना में पूछताछ के बाद चार दिसंबर को केस के अनुसंधानकर्ता जे मरांडी और सिपाही रविकांत पांडेय गिरफ्तार रोहित कुमार को पुलिस वाहन से कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद घाघीडीह जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान पुलिसकर्मियों को धक्क देकर रोहित कुमार फरार हो गया. पुलिस अबतक फरार रोहित कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

