जमशेदपुर. जमशेदपुर पुलिस ने मंगलवार को दंगा नियंत्रण की तैयारियों को परखा. इसे लेकर गोलमुरी पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी ऋषभ गर्ग मौजूद रहे. उन्होंने जवानों को अभ्यास कराया. यहां दंगाई भी पुलिसकर्मी ही थे. सादे लिबास में पुलिसकर्मी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. वहीं, पुलिस की ओर से उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था. माइक के माध्यम से सिटी डीएसपी सुधीर कुमार चेतावनी देते दिखे. मुहर्रम को देखते हुए पुलिस ने यह रिहर्सल किया.

