Jamshedpur. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस तैयारियों में जुटी है. शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी ने कहा कि चुनाव से पूर्व सभी लाइसेंसी हथियार की जांच कर लें. वैसे हथियार के लाइसेंस जो दूसरे राज्य के हैं, उसकी जांच अवश्य करा लें. इसके अलावा पूर्व के चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज केस को भी संग्रहित कर लें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करें : एसएसपी ने कहा कि अवैध शराब कारोबार के अलावा ब्राउन शुगर व अन्य नशीली पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सभी थाना प्रभारी कार्रवाई करें. शराब बिक्री, एनडीपीएस केस में जेल से छूटे और जेल में रह रहे आरोपियों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान केंद्र का स्थल निरीक्षण कर आने -जाने वाले रास्ते की जांच कर ले, ताकि आवश्यकतानुसार उक्त क्षेत्र में ऑपरेशन किया जा सके.
Jamshedpur Police: विधानसभा चुनाव से पूर्व लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन करें, अवैध शराब कारोबारियों पर हो कार्रवाई, एसएसपी ने डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक में दिये निर्देश
Related tags :