
Jamshedpur.विधायक सरयू राय ने आरोप लगाया है कि भुइयांडीह के इंद्रानगर और कल्याण नगर के 150 घरों को तोड़ने के लिए साजिश के तहत नोटिस जारी किया गया. कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि सरकार में शामिल लोगों को इसका जवाब देना चाहिए. जब एनजीटी का आदेश नहीं था तो फिर जिला प्रशासन ने किसके कहने पर नोटिस जारी किया. श्री राय एक्स पर लिखा कि जमशेदपुर प्रशासन द्वारा झारखंड पब्लिक लैंड इंक्रॉचमेंट नोटिस देकर घरों को तोड़ने की साजिश के खिलाफ जनांदोलन होगा. कांग्रेस के चुनावी चेहरे दोहरी नीति पर चल रहे हैं. प्रशासन से नोटिस दिलवाना और नोटिस के खिलाफ बस्ती में खड़ा होना दोहरा चरित्र है. एनजीटी कोलकाता बेंच ने बस्तीवासियों द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया कि इसका कोई संबंध एनजीटी के आदेश से नहीं है, यानी यह नोटिस झारखंड सरकार ने अपने स्तर से दिया है.

