
जमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर 20 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ झंटू की हुई हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. बुधवार को मृतक के परिजन और बस्ती के लोग थाने पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा के 20 वर्षीय युवक अजय बासा उर्फ झंटू की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. सोमवार देर रात तंत्र विद्या के बहाने अजय की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक संदीप और उसके सहयोगी भरत को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया था. हालांकि आरोपित संदीप की मां और जीजा,बहन को पूछताछ के बाद थाना से छोड़ दिया गया है.

बुधवार को इसी मामले को लेकर मृतक अजय के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग गोलमुरी थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तंत्र-मंत्र के नाम पर की गई इस बर्बर हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई निर्दोष इस तरह की अंधविश्वासपूर्ण घटनाओं का शिकार न हो.
मृतक अजय की मां ने भावुक होकर कहा कि तंत्र विद्या के नाम पर उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब घर का सहारा ही चला गया, हम मां-बेटी कैसे जिएंगे. उन्होंने प्रशासन से न्याय और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से आग्रह किया कि तंत्र-मंत्र के नाम पर होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र न्याय नहीं मिला, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
