
Jamshedpur. दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्धकर्म 29 अगस्त को निर्धारित है. श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर शामिल होंगे. इसके अलावा उनके श्राद्धकर्म समारोह में राज्यभर से लोग जुटेंगे. श्राद्धकर्म को देखते हुए परिजनों और कार्यकर्ताओं ने मैदान-घर सहित विभिन्न व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने की रूपरेखा तैयार की है.
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई हैं. मेहमानों के स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है. घोड़ाबांधा और आसपास के इलाकों में इन तैयारियों को लेकर जोर-शोर से काम जारी है.

घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पर मंगलवार मध्य रात को पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद बड़े बेटे सोमेश सोरेन अस्थियां लेकर रात को ही रजरप्पा के लिए रवाना हो गए. बुधवार को सोमेश दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित करेंगे. अस्थि विसर्जन के लिए सोमेश सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्य रजरप्पा गए हैं. मंगलवार रात को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर माझी बाबा और परिजनों की उपस्थिति में रूम डकाव के बाद आवश्यक सामग्रियों के साथ सोमेश सोरेन रजरप्पा रवाना हुए.




