FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Republic Day : गोपाल मैदान में तिरंगा फहराएंगे मंत्री रामदास सोरेन, समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल

मशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में जिला स्तरीय समारोह के आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा घाटशिला विधायक रामदास सोरेन होंगे, जो सुबह 9:05 बजे तिरंगा ध्वज फहराएंगे.

समारोह से पहले शुक्रवार को आयोजन स्थल पर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. इस रिहर्सल में जिला पुलिस (Police), जैप (JAP) के जवान, एनसीसी (NCC) कैडेट्स, और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रिहर्सल में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल सभी लोगों को प्रेरित किया.

परेड के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने उपस्थित जवानों, कैडेट्स और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “सभी को आराम से अपनी कतार में रहकर सलामी देनी चाहिए. विद्यार्थियों को परेड के दौरान इधर-उधर नहीं देखना चाहिए और पूरी तरह अनुशासन में रहना चाहिए.” इसके अलावा, उन्होंने शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की जानकारी दी और होटल व लॉज की चेकिंग के निर्देश दिए.

गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है. एसएसपी ने बताया कि शहर के सभी होटल और लॉज की चेकिंग की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now