Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur shot dead : सोनारी में टेंपो चालक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने मारी गोली

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारमेल जूनियर कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सूरज प्रमाणिक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह टेम्पो खड़ा करके मैदान में बैठा हुआ था. उसी दौरान कुछ अपराधियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग होते देख सूरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने उसे दौड़ाकर गोली मार दी. गोली लगने से सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जहां यह घटना हुई, वहां कारमेल स्कूल, दयानंद स्कूल, मिथिला स्कूल और बाल विहार मूक बधिर स्कूल भी स्थित हैं. ऐसी घटना ने स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है.

सूरज प्रमाणिक

झारखंड के जमशेदपुर में सोनारी स्थित बाल विहार धोबी बस्ती के निवासी सूरज प्रमाणिक की हत्या के मामले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं. कुछ महीने पहले सूरज का मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली और कल्लू के साथ गंभीर विवाद हुआ था. इस विवाद में मनोज और कल्लू ने सूरज की आंख फोड़ दी थी. इसके बाद सूरज ने किसी तरह अपना इलाज करवाया और हाल ही में वह अपने पिता द्वारा दी गई नई टेंपो चलाने का काम कर रहा था.

परिवार के अनुसार, सूरज की हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है. आंख फोड़ने की घटना के बाद सूरज ने मनोज और कल्लू के साथ मारपीट की थी, जिससे उनका आपसी विवाद और बढ़ गया. परिजनों ने सूरज की हत्या का आरोप सीधे मनोज पगली और कल्लू पर लगाया है.

गुरुवार की सुबह 9 बजे सूरज अपने परसुडीह स्थित आवास से निकला और सोनारी पहुंचा. सूरज पिछले कुछ महीनों से परसुडीह में ही रह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष खुद एमजीएम अस्पताल पहुंचे और परिवार से बातचीत की. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि हत्या के पीछे कौन से विवाद जिम्मेदार थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now