Jamshedpur. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा वार्षिक वनभोज का आयोजन चाकुलिया स्थित ध्यान फाउंडेशन परिसर (चाकुलिया गोशाला) में किया गया, जिसमें लगभग पांच सौ सदस्यों ने अपने परिवार सहित उपस्थित होकर वनभोज का आनंद उठाया. चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया ने कहा कि यहां आकर एक अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई है.
चेंबर का यह प्रयास होगा कि इसे सरकार द्वारा निबंधित किया जाये. अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भी उपस्थिति दर्ज करायी. ध्यान फाउंडेशन गोशाला के सदस्यों ने बताया कि यहां बीस हजार से अधिक गायों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से की जा रही है. निश्चित ही यह स्थल तीर्थ स्थल है. पूर्व अध्यक्ष आरके अग्रवाल की प्रेरणा व महत्वपूर्ण सहयोग से ध्यान फाउंडेशन चाकुलिया गोशाला परिसर में चेंबर का परिवारिक वनभोज संपन्न हुआ.