
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा ग्वाला बस्ती से छह वर्षीय मासूम आरिश गद्दी का अपहरण पुलिस ने उजागर कर दिया है. शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपहरण की वजह आपसी रंजिश थी.एसपी ने कहा कि आरिश के पिता फिरदौष गद्दी के यहां तीन मजदूर काम करते थे.
मजदूरी का कुछ पैसा बकाया होने के कारण इन तीनों ने फिरदौष गद्दी से बदला लेने की नीयत से आरिश का अपहरण करने की साजिश रची.पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शेख इशादुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है. एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि उन्होंने खुद घटना की मॉनिटरिंग की और बिष्टुपुर थाना प्रभारी की भूमिका भी अहम रही.

पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता के चलते बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया. सिटी एसपी ने साफ कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.



