Jamshedpur. सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर जमशेदपुर स्थिति एफसीआइ संग्रह भंडार के 179 विभाग की श्रमिकों का मनमाने तरीके से किए गए स्थानांतरण आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री को सांसद ने बताया कि जमशेदपुर से स्थायी मजदूरों को हटाकर निजी संवेदकों से काम कराया जा रहा है. इस मामले में प्रशासन की मिली भगत साफ दिख रही है.
सांसद श्री महतो ने कहा कि जमशेदपुर एफसीआइ खाद्य संग्रह भंडार के 179 विभागीय श्रमिक (सरदार, मंडल, श्रमिक तथा सहायक श्रमिक) का स्थानांतरण सात अक्टूबर 2023 को अचानक कर दिया गया. उसी तिथि को उन्हें विरमित भी कर दिया. जमशेदपुर एफसीआइ गोदाम में पर्याप्त काम होने के बावजूद इनका स्थानांतरण आश्यर्चजनक है. यहां से सभी स्थायी मजदूरों को स्थानांतरित करते हुए जसीडीह एवं धनबाद भेज दिया. इस प्रक्रिया में मजदूरों के हितों एवं नियमावली की पूरी तरह से अनदेखी की गयी.
एफसीआइ में कार्यरत मजदूर लंबे समय से यहां पर कार्यरत थे. उनका पूरा परिवार एवं बाल-बच्चे की पढ़ाई-लिखाई अब बाधित हो रही है. काफी मजदूर ऐसे हैं, जिनकी सेवानिवृति काफी करीब है. केंद्रीय मंत्री ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया.