Jamshedpur. बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में मंगलवार को झारखंड वासी एकता मंच के बैनर तले विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया है. इसमें कोल्हान समेत ओडिशा व बंगाल के भी कई टुसू प्रेमी अपनी टुसू प्रतिमा व चौड़ल के साथ शिरकत करेंगे. इसमें सात सर्वश्रेष्ठ टुसू प्रतिमाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ पांच चौड़ल को भी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. वहीं, बूढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी नकद इनाम दिये जायेंगे. यह जानकारी झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो व संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद से ही टुसू प्रेमियों का आना शुरू हो जायेगा. इस वर्ष एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. झारखंड वासी एकता मंच सभी टुसू प्रेमी व दर्शकों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी की है.
Jamshedpur Tusu: बिष्टुपुर गोपाल मैदान में टुसू मेला आज, ओडिशा व बंगाल से पहुंचेगा चौडल और टुसू प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ सात को मिलेगा पुरस्कार
Related tags :