FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Vijay Diwas: 1971 के विजय दिवस पर गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, सैनिकों का हुआ सम्मान

Jamshedpur. पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की जिला इकाई की ओर से सोमवार को गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित वॉर मेमोरियल पर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी व वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आर्मी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि सूबेदार विजय सिंह, हवलदार झाला विजय सिंह, हवलदार रमेश खरे, सिपाही श्रीराज, लांस नायक राहुल कुमार उपस्थित थे.

1971 युद्ध के युद्ध नायक हवलदार बलजीत सिंह, हवलदार कोमल दुबे, हवलदार चंद्रमा सिंह, हवलदार बरमेश्वर पांडे को सूबेदार विजय सिंह ने शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव दिनेश सिंह ने किया.

हवलदार बलजीत सिंह ने 1971 युद्ध की आप बीती सुनायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश सिंह, उपेंद्र कुमार, संजीव वर्मा, कन्हैया कुमार शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, महेश कुमार, मनोज ठाकुर, प्रमोद कुमार, विजय त्रिपाठी, राजेश कुमार, विद्यानंद गिरी, तरुण कुमार तिवारी, कुंदन कुमार, अमित कुमार, अनुज सिंह, गोविंद राय, सत्येंद्र तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, संजय पाठक, ब्रज किशोर सिंह ने योगदान दिया.

1971 के युद्ध वीर हवलदार रमेश सिंह एवं हवलदार सोनेलाल शहर से बाहर होने के कारण उन्हें सम्मानित नहीं किया जा सका. उनके शहर आगमन पर संगठन के प्रतिनिधि उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now