FeaturedJamshedpur NewsSlider

JAMSHEDPUR : बागबेड़ा कालोनी में दो दिनों से जलापूर्ति ठप, पंप हाउस के मोटर में आयी खराबी

जमशेदपुर. बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी की मोटर का बेयरिंग टूट जाने की वजह से रविवार को सुबह-शाम के बाद सोमवार की सुबह की भी जलापूर्ति ठप रही. जलापूर्ति नहीं होने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोग परेशानी है. पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर रविवार को टूटे बेयरिंग को खोलने का प्रयास किया लेकिन असफलता हाथ आयी है. अब रविवार को टूटे बेयरिंग को खोलने काप्रयास किया जायेगा.

इसके बाद नये बेयरिंग की खरीदारी कर उसे इंस्टॉल किया जायेगा. बागबेड़ा के लोगों के अनुसार पंप-मोटर में खराबी आने के कारण यहां बार-बार जलापूर्ति बाधित होती है लेकिन इसका स्थायी निदान नहीं हो पा रहा है. बीते साल विधायक की अनुशंसा पर बिष्टुपुर और बागबेड़ा पंप हाउस में नया पंप माेटर लगाया गया था उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

लोगों का कहना है कि यह समझने वाली बात है कि आखिर यहां बार-बार पंप-मोटर में खराबी आने का कारण क्या है. मालूम हो कि बागबेड़ा कॉलोनी में ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार का आवास है इसके अलावा यहां जनता के हर दिन आंदाेलन करने वाले जमीनी नेताओं की फौज है लेकिन बीते चार दशक में भी जलापूर्ति की समस्या का निदान नहीं निकाला जा सका है.

वहीं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने मीडिया को बताया कि बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया उमा मुंडा द्वारा बेयरिंग खरीदकर लाया गया है. मिस्त्री बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंप हाउस में मोटर की बेयरिंग को दुरुस्त कर रहे हैं. सोमवार दोपहर तक मोटर दुरुस्त होने की उम्मीद है. मोटर दुरुस्त होने पर सोमवार की शाम को पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now