FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Weather: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर, जमशेदपुर में छाये बादल, बूंदबांदी, चढ़ा तापमान

Jamshedpur. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर जमशेदपुर समेत झारखंड में दिख रहा है. राज्य के दक्षिणी हिस्से (कोल्हान और आसपास) के कई जिलों में बादल छाये हुए हैं. इस कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ गया है. तापमान भी 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा. जमशेदपुर में देर रात बूंदबांदी भी हुई.

23-24 को भी छाये रहेंगे बादल
23 और 24 दिसंबर को भी राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाये रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहेगा. बादल होने से सुबह में कोहरा रहेगा. घने कोहरे का पूर्वानुमान देखते हुए मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को इस दौरान सतर्क रहने का आग्रह किया है.

तापमान 10 डिग्री के आसपास
राज्य में अधिकतर जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि या इससे अधिक चल रहा है. बोकारो का तापमान 9.8, चतरा का 8.5, देवघर का 10 तथा धनबाद का 9.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर, चाईबासा और डालटनगंज का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेसि से अधिक रहा. सबसे कम तापमान खूंटी का रहा. वहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now